सड़क हादसा : ब्रेजा कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, 2 युवतिया घायल
कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालगढ़ के समीप टप्पल रोड पर मंगलवार को एक ब्रेजा कार ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालगढ़ के समीप टप्पल रोड पर मंगलवार को एक ब्रेजा कार ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा में सवार दो युवतियां घायल हो गई। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जेवर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवती को छुट्टी दे दी गई जब कि दूसरी युवती को गंभीर अवस्था मे फरीदाबाद रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ की रहने वाली अंजली 23 पुत्री सुखवीर व लक्ष्मी22 पुत्री विनोद जेवर से सामान खरीद कर ई रिक्शा द्वारा अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान गोपालगढ़ के समीप टप्पल रोड़ पर पीछे से तेज गति आ रही ब्रेजा कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी कार का चालक वाहन को लेकर मोके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की मदद से दोनो युवितियो को घायल अवस्था मे कस्बा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मी को छुट्टी दे दी गई तथा घरवालों की मांग पर अंजली को फरीदाबाद रेफर कर दिया गया। स्वजनों ने बताया कि अंजली के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस को अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।


