Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रद्धालुओं को पीने को मिलेगा आरओ का पानी

 कुम्भ मेला 2019 के रिहर्सल को लेकर चल रही माघ मेले की तैयारी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार आरओ का पानी पीने के लिए मिलेगा।

श्रद्धालुओं को पीने को मिलेगा आरओ का पानी
X

इलाहाबाद। कुम्भ मेला 2019 के रिहर्सल को लेकर चल रही माघ मेले की तैयारी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार आरओ का पानी पीने के लिए मिलेगा।

तीर्थराज प्रयाग में पतित पावनी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर सैकड़ों एकड़ में बसे माघ मेले में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला प्रशासन आरओ का पानी पीने की सुविधा उपलब्ध करयेगा। इसके लिए चार सेक्टर में 100 वाटर एटीएम मशीने लगायी जायेंगी।

माघ मेला अधिकारी राजीव राय ने आज यहां बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आरओ का पानी उपलब्ध कराने के लिए मेला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

इस सिलिसले में एक निजी कंपनी से बातचीत हो चुकी है। यह कम्पनी प्रमुख चौराहों पर एटीएम वाटर मशीन लगवायेगी। यह व्यवस्था 2019 कुंभ के ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है।

राय ने बताया कि कुंभ मेले में देश के कोने-कोने के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं, इसको भी देखते हुए माघ मेले मे प्रशासन इस बार आरओ पानी की व्यवस्था कर रहा है।मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु कल्पवास और आस्था की डुबकी लगाने आते हैं।इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत कुछ नया होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 मे माघ मेला करीब 1540 बीघा क्षेत्रफल में बसाया गया था जबकि इस बार 1800 बीघा क्षेत्रफल में फैला मेला क्षेत्र एक छोटा मगर हाइटेक कस्बे का नजारा पेश करेगा।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फोर द सेफगार्डिंग ऑफ इन्टेंजिबल कल्चरल हेरीटेज ने प्रसिद्ध कुंभ मेले को “मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर”(आईसीएचएच)के रूप में मान्यता देकर विश्व में इसके गौरव को बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही “अबकी अतुलनीय कुंभ मेला होगा” की घोषणा कर चुके हैं।उन्होंने कहा है कि इसे यूनिक बनाने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा।मेले में करीब 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।इसकी भव्यता इस बार दुनिया देखेगी।इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it