आरएमपीआई की तीन दिवसीय बैठक आठ दिसंबर से जालंधर में
10 दिसंबर को बर्ल्टन पार्क जालंधर में एक विशाल ‘अधिकार रैली’ आयोजित होगी

जालंधर। भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी (आर.एम.पी.आई.) की केंद्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक आठ दिसंबर से जालंधर में आयोजित होगी। बैठक में केरल, तामिलनाडु, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों की केंद्रीय समिति के सदस्य शामिल होंगे।
आरएमपीआई के महासचिव कामरेड मंगत राम पासला ने आज यहां जारी बयान में बताया कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कॉर्पोरेट घरानों और विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों के कारण मज़दूरों, किसानों और मेहनतकशों की लगातार बढ़ रही परेशानियों के खिलाफ ठोस कार्यक्रम बनाए जाएंगे।
केंद्रीय समिति की इस बैठक में अगले वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों संबंधी रणनीति भी तैयार की जायेगी। इसके पश्चात 10 दिसंबर को बर्ल्टन पार्क जालंधर में एक विशाल ‘अधिकार रैली’ आयोजित की जायेगी।


