गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मुख्य चौराहे से डाकघर तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को भेजे सैकडों पत्र

जेवर। गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य देने की मांग करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेवर के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करते हुये डाकघर तक पैदल मार्च निकाला तथा सैकडों कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को डाक द्वारा पत्र भेजे गये।
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जर्नादन भाटी ने बताया कि गन्ने की पेराई षुरू हुये करीब तीन महीने का वक्त बीत जाने के बाबजूद भी सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा सरकार द्वारा 14दिन में गन्ने के भुगतान की घोषणा की गई थी जो कि पूरी नहीं की जा सकी है। नये सत्र में किसानों को अभी तक गन्ने के भुगतान के लिये दरों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे किसान असमंजस की स्थिति में हैं।
गन्ने के लाभकारी समर्थन मूल्य की घोषणा की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्ीय लोकदल के नेतृत्व में सैकडों किसानों ने जेवर स्थित जाबलि ऋषि चौक पर प्रदर्षन किया तथा उसके बाद पैदल मार्च करते हुये तहसील परिसर में स्थित डाकघर पर पहुंचे जहां पर सैकडों किसानों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को डाक द्वारा पत्र भेजकर गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य व समय पर भुगतान की मांग की।
इस मौके पर विजेन्द्र यादव, गीता निगम, हरवीर सिंह तालान, जसवीर सिंह भाटी, मनोज चौधरी, पवन तेवतिया, मनोज तौमर, साहिल आजाद, दानवीर सिंह, सतपाल फौजी, सतवीर, किषन तालान, षौकत अली चेची, उदयवीर राठी, नीरज मुखिया आदि मौजूद रहे।


