गन्ना मूल्य घोषित करने के लिए रालोद ने मुख्यमंत्री के नाम हजारों पत्र भेजे
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में सैकडो रालोद कार्यकर्ता व किसानों ने जेवर जाविल ऋषि चौक से पैदल मार्च करके मुख्य डाक खाने तक पहुंचे

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में सैकडो रालोद कार्यकर्ता व किसानों ने जेवर जाविल ऋषि चौक से पैदल मार्च करके मुख्य डाक खाने तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को हजारों किसानों ने अपने गन्ने के लाभकारी मूल्य के लिये डाक द्वारा हजारों पत्र भिजवाए, जिसमें तीन महीने गन्ना मील चालू होते हुए भी कोई गन्ने का बढ़ा हुआ मूल्य घोषित नहीं हुआ है, जो वादा भाजपा सरकार ने 14 दिन में भुगतान करने का किया था।
उसे जल्द पूरा करने की कृपा करे,जिससे की किसान अपने पारिवारिक आवश्यकताओं की योजना समय से बनाकर परिवार के भविष्य को सवार सके। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विजेंद्र यादव, जिला प्रभारी गीता निगम, हरवीर सिंह तालान, जसवीर सिंह भाटी, मनोज चौधरी, पवन तेवतीय, मनोज तोमर, साहिल आजाद, दानवीर सिंह एडवोकेट, सतपाल फौजी, सतवीर नेता, ओंकार नगर, शौकघ्त अली चेची, मौजूद रहे।


