रालोद प्रतिनिधि मिले नाईक से किसानों की समस्या पर हुई बात
किसान अपने धान औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर है

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किसानो से संबधित समस्यायों को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन सौंपा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद के नेतृत्व में रालोद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। उनका कहना था कि प्रदेश में सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है।
उन्होने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की कि धान खरीद तुरन्त चालू करायी जाय। किसानों को सरकारी समर्थन दिलाया जाय।
फर्जी धान खरीद रोकी जाय। पीलीभीत में शारदा नदी पर तटबंध और नदी पर घनारा घाट पुल बनाने तथा शारदा नदीं में पीलीभीत से लखीमपुर तक खनन का पटटा चालू कराया जाये।
प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि किसानों को धान काटने के बाद पराली को नष्ट करने वाले यंत्रों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाये और पीलीभीत की शेरपुर कलां को नगर पंचायत बनाने, पूरनपुर के चंदिया हजारा व राहुलनगर मे वन विभाग की जमीन पर 60 वर्ष पहले बसाये गये विस्थापित बंगाली परिवारों को जमीन नाम करायी जानी चाहिये।


