Top
Begin typing your search above and press return to search.

आर के नगर के उपचुनाव में हार के कारणों का विश्लेषण होगा: द्रमुक

तमिलनाडु की हाई-प्रोफाइल सीट आर के नगर के उपचुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) उम्मीदवार की जबरदस्त पराजय के कारणों के विश्लेषण के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है

आर के नगर के उपचुनाव में हार के कारणों का विश्लेषण होगा: द्रमुक
X

चेन्नई। तमिलनाडु की हाई-प्रोफाइल सीट आर के नगर के उपचुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) उम्मीदवार की जबरदस्त पराजय के कारणों के विश्लेषण के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

द्रमुक की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन के निर्देश पर समिति का गठन किया गया है।
राज्य विधानसभा में द्रमुक के सचेतक आर चक्रपाणि, विधि प्रकोष्ठ के सचिव आर गिरिराजन और सहायक सचिव वी कन्नदासन समिति के सदस्य हैं।

समिति उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो जाने के कारणों के विश्लेषण कर 31 दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट देगी।

उल्लेखनीय है कि 21 दिसम्बर को हुए आरके नगर उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ई मधुसूदन को 40,707 मतों के अंतर से पराजित किया था।

श्री दिनाकरण को 89,013 वोट हासिल हुए जबकि श्री मधुसूदन को 48,306 वोट मिले। द्रमुक प्रत्याशी एम गणेश को महज 24,651 और वह तीसरे स्थान पर रहे तथा उनकी जमानत भी जब्त हो गयी


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it