Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजद ने सरकार की नई बालू -गिट्टी नीति के विरोध में हंगामा किया

राजद के सदस्यों ने सरकार की नयी बालू -गिट्टी नीति के विरोध में आज जमकर शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी ।

राजद ने सरकार की नई बालू -गिट्टी नीति के विरोध में हंगामा किया
X

पटना। बिहार विधान परिषद में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सदस्यों ने सरकार की नयी बालू -गिट्टी नीति के विरोध में आज जमकर शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी ।

उपसभापति हारून रसीद के आसन ग्रहन करते ही राजद के संजय प्रसाद ने कार्यस्थगन सूचना के जरिये इस मामले को उठाते हुए कहा कि राज्य में बालू - गिट्टी की आपूर्ति ध्वस्त हो चुकी है।

भवन निमार्ताओं एवं मकान बनाने के इच्छुक अन्य गरीब लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है । उन्होंने कहा कि सरकार की नयी बालू- गिट्टी नीति जिसे लघु खनिज नियमावली के नाम से प्रचारित - प्रसारित किया जा रहा है , राज्य के विकास में बहुत बड़ी बाधा साबित हो रही है ।

प्रसाद ने कहा कि लोगों को बालू- गिट्टी नहीं मिल रहा है और काला बाजारी के जरिये दस गुना ज्यादा दर पर इसे चोरी छिपे बेचा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि इससे न सरकार का भला हो रहा और न ही लोगों का । सरकार ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी पर्याप्त मात्रा में बालू का भंडारण कर लिया गया है , जो सही नहीं है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it