आरजेडी के नेता ने तेज प्रताप पर लगाया मारपीट का आरोप
लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट बताकर पिटाई करने का आरोप लगा है
बिहार। लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट बताकर पिटाई करने का आरोप लगा है।
आरजेडी के कार्यकर्ता सनोज यादव ने तेज प्रताप पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप ने इफ्तार पार्टी के दौरान मेरे साथ बदसलूकी की और मेरा कॉलर पकड़कर मुझे इफ्तार पार्टी से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने आरजेडी नेता के साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया क्योंकि कुछ दिन पहले उन्हें पार्टी प्रवक्ता के तौर पर एक न्यूज चैनल में बुलाया गया था जहां पर वह डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए गए थे। डिबेट खत्म होने के बाद लालू के यहां से सनोज यादव को फोन आया और उन्हें बुरी तरीके से फटकार लगाया गया और कहा गया कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आरजेडी और लालू का पक्ष ठीक से नहीं रखा है। इसी बात को लेकर तेज प्रताप ने उनसे इफ्तार पार्टी के दौरान उनकी पिटाई की और उनसे गाली-गलौज भी की।


