राजद को 22.9 प्रतिशत, भाजपा को 20.4 प्रतिशत, जदयू को 15.1 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान
क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टक्कर कांटे की होगी, अनुमान तो यही बता रहे हैं

नई दिल्ली। क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टक्कर कांटे की होगी, अनुमान तो यही बता रहे हैं! वोट शेयर के अनुमान से पता चलता है कि राजग और विपक्षी गठबंधन में मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है। तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के बाद जीत किसी की भी हो सकती है। आईएएनएस सीवोटर बिहार एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 37.7 प्रतिशत वोट तो विपक्षी गठबंधन को 36.3 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को महज 8.5 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अन्य पार्टियों और निर्दलीय पार्टियों को कुल मिलाकर 17.5 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने वाली राजद को सबसे ज्यादा 22.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हो रहा है, जबकि भाजपा उसके बाद दूसरे नंबर पर है। भगवा पार्टी यहां 20.4 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करने में सफल होती दिख रही है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि जनता दल यूनाइटेड को केवल 15.1 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हो रहा है। 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद नीतीश कुमार न सिर्फ सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे हैं, बल्कि चुनावी मैदान मेंकई मजबूत प्रतिद्वंदी भी उनके सामने हैं।
क्षेत्रवार देखें तो, एनडीए ने अंग, मगध, सीमांचल, तिरहुत क्षेत्र में 35.6 प्रतिशत, भोजपुर में 35.6 प्रतिशत, मिथिला में 36.1 प्रतिशत हासिल किए हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन को मगध में 40 प्रतिशत, सीमांचल और मिथिला में 38 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हो सकता है। विपक्षी को सबसे कम अंग में 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है। विपक्षी गठबंधन को तिरहुत और भोजपुर में क्रमश: 33.9 और 36.4 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है।
लोकसभा आधारित राजनीतिक क्षेत्र के आधार पर देखें तो वोट शेयर के आधार पर, एनडीए पूर्वी बिहार, सीमांचल और उत्तर बिहार में विपक्षी से थोड़े से अंतर से आगे दिख रही है। वहीं मगध-भोजपुर क्षेत्र में, एनडीए को 40.3 प्रतिशत और विपक्षी गठबंधन को 36.7 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। केवल मिथिलांचल में, विपक्षी गठबंधन, एनडीए से आगे है। यहां महागठबंधन को 38.5 प्रतिशत वोट शेयर और एनडीए को 35.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल होने का अनुमान है।


