राजद की हार से लालू यादव तनाव में, दिन का खाना छोड़ा; डॉक्टरों ने काउंसलिंग शुरू की
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी तनाव में

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी तनाव में हैं। नतीजों के बाद से वह ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दिन का खाना भी छोड़ दिया है। रात में भी काफी मुश्किल से खाते हैं। डॉक्टरों ने उनके एंजाइटी से पीड़ित होने की आशंका जताई।
लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कांग्रेस और रालोसपा के साथ गठबंधन किया था। लेकिन उसे लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं मिली।
रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के पेइंग वॉर्ड में भर्ती लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि चुनाव नतीजे आने के बाद से लालू की दिनचर्या पूरी तरह से अव्यवस्थित है। वह सुबह नाश्ता करते हैं और फिर रात में बमुश्किल खाना खाते हैं। खाने-पीने का कोई टाइम टेबल नहीं है। इससे इंसुलिन देने में भी दिक्कत आ रही है। अगर जल्दी ही दिनचर्या में सुधार नहीं हुआ ताे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में उनकी काउंसलिंग की जा रही है। समझाया जा रहा है कि समय पर भोजन करें।
रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की दिनचर्या बिगड़ गई है और उनकी दिनचर्या देखकर जहां रांची के रिम्स में डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं पटना में ये जान कर परिवार के लोग भी परेशान हैं। रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक पिछले तीन दिनों से न तो लालू सो पा रहे हैं, न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं।
डॉ उमेश प्रसाद ने शनिवार को लालू प्रसाद को काफी समझाया और उनसे कहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। ऐसे में समय से खाना और दवा काफी जरूरी है। यदि समय से खाना नहीं खाएंगे तो समय से दवा नहीं दी जा सकेगी, जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। डॉ प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर व शुगर भी ठीक ही था। लेकिन ऐसी स्थिति बनी रही तो कुछ कहा नहीं जा सकता है।


