आरजेडी की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली, भीड़ जुटना शुरू
बिहार की जमीं से आज एक बार फिर केंद्र की सत्ता को हिलाने के लिए विपक्ष की एकजुटता का नारा बुलंद किया जाएगा
पटना। बिहार की जमीं से आज एक बार फिर केंद्र की सत्ता को हिलाने के लिए विपक्ष की एकजुटता का नारा बुलंद किया जाएगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 2019 में बीजेपी की बयार रोकने के लिए पटना में सभी विपक्षी दलों के लिए मंच तैयार कर दिया है, जहां से वो ना केवल विपक्ष की अखंडता का पैगाम देना चाहते हैं, बल्कि अपने बेटों के राजनीतिक करियर को भी संवारना चाहते हैं।
आरजेडी की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली के लिए पटना को पूरी तरह से लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप के पोस्टर से सजा दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस रैली में अखिलेश, शरद यादव,ममता बनर्जी लालू के मुख्य अथिति बनेंगे। कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए गुलाम नबी आजाद पटना पहुंच चुके हैं। पार्टी के झंडे के साथ सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी रैली स्थल पर पहुंचे हैं।
राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मोदी के खिलाफ लालू यादव की हुंकार सुनने के लिए लोगों का हुजूम गांधी मैदान में जुटना शुरू हो गया है। आलम ये है कि गांधी मैदान की ओर जा रही सड़कों पर भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। रैली में शामिल होने के लिए रैली को लेकर भीड़ इतनी उत्सुक हो गई है कि कुछ लोगों ने तो सड़कों पर हवाई फायरिंग भी की।
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर कुछ युवकों ने लोकल गन से हवाई फायरिंग की है। आरजेडी कार्यकर्ता बताए जा रहे इन युवकों ने हवा में पटाखे वाली गोली चलाई और नारे लगाए। इस दौरान डीएसपी शिब्ली नोमानी से आरजेडी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके हथियार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।।
लालू की इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं।माना जा रहा है कि रैली के जरिए लालू यादव अपने बेटों के राजनीतिक करियर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही 2019 में मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता के लिए मजबूत मंच तैयार किया जा रहा है । राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि रैली में तेजस्वी यादव को प्रमोट किया जा रहा है। मुख्य मंच पर लगी एलईडी स्क्रीन पर विधानसभा में दिए गए तेजस्वी को भाषण को चलाया जा रहा है।


