चुनाव में धनबल और बाहुबल का सबसे अधिक इस्तेमाल राजद और कांगेस ने किया : सुशील
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि चुनाव में धनबल और बाहुबल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कांग्रेस और राजद ने किया

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में इस वर्ष होने वाले चुनाव में धनबल का प्रयोग किये जाने के विपक्षी दलों के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में धनबल और बाहुबल का सबसे अधिक इस्तेमाल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि चुनाव में धनबल और बाहुबल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कांग्रेस और राजद ने किया। जिनकी सरकार में बिहार बूथलूट और चुनावी हिंसा के लिए बदनाम था, वे आज चुनाव में पारदर्शिता बरतने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर अपने दाग धोना चाहते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि ज्ञापन देने वाले बतायें कि बैलेट पेपर के पुराने तरीके से चुनाव कराने की मांग क्यों की जा रही है। मतपेटी से लालू का जिन्न निकलने का वह दौर क्या चुनाव की पारदर्शिता का प्रमाण था।


