नदियां मानव जीवन का आधार : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नदी अभियान कार्यक्रम में कहा कि नदियां मानव जीवन का आधार हैं। इसलिये नदियों को बचाने के लिए आमजनों को भी साथ आना होगा
विदिश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नदी अभियान कार्यक्रम में कहा कि नदियां मानव जीवन का आधार हैं।
इसलिये नदियों को बचाने के लिए आमजनों को भी साथ आना होगा।
श्री चौहान ने आज यहां कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम प्रचुर मात्रा में जल और अच्छा पर्यावरण विरासत में दें, इसके लिए सदगुरू जग्गी वासुदेव के अभियान में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा।
उन्होंने विदिशावासियों से अपील की कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बेतवा को बचाने के लिए सेवा यात्रा जरूर निकालें। बेतवा बरसाती नदी बनकर ना रह जाए।
इसके लिए नदी के दोनो तरफ एक-एक किलोमीटर तक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निजी भूमिधारक कृषक भी इस काम में अपनी सहभागिता निभाएं।
किसानों द्वारा अपनी निजी भूमि पर पौधे लगाने के लिये उन्हें पचास प्रतिशत अनुदान पर शासन पौधे मुहैया कराएगा और शुरू के तीन वर्षो तक संबंधित किसानों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी दी जाएगी।
नदी अभियान के संवाहक सदगुरू जग्गी वासुदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने नदी अभियान को धरातल पर अवतरित करने के कार्यो में सबसे ज्यादा मदद की है।
उन्होंने पौधो पर अनुदान देने की घोषणा को मील का पत्थर बताते हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक पौधे रोपे जाएं और उन्हें जीवित रखा जाए।
फलदार पौधे लगाने एवं औषधीय खेती करने से जहां किसानों को अधिक मुनाफा होगा, वही पर्यावरण बेहतर बनेगा और नदियों में जल की प्रचुर मात्रा बनी रहेगी।
सदगुरू ने लोगों से नदी अभियान से जुड़ने की अपील की। सदगुरू जग्गी वासुदेव और मुख्यमंत्री ने श्री बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप बने बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर नदी की पूजा-अर्चना की।


