मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से उफान पर नदी नाले
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले मेें पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर आ गये, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का शहरी क्षेत्रों से सडक संपर्क टूट गया

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले मेें पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर आ गये, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का शहरी क्षेत्रों से सडक संपर्क टूट गया और बिजली एवं टेलीफोन व्यवस्था भी बाधित हुई है।
सूत्रों के अनुसार जिले की अनास, माही, पंम्पावती, पदमावती, मोद, नौगावां और हथनी सहित कई नदियां में पानी की आवक बढ़ती जा रही है। जिले में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। दिन और रात का तापमान गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है। यहां के हेंडपंपों, कुंओं, बावडियों और तालाबों का जलस्तर बढ गया है। जिले में वर्षा का क्रम जारी रहने से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या बढने लगी है।
पिछले 24 घंटों में जिले के झाबुआ में 51.2 मिलीमीटर, रामा में 75 मिमी, थांदला में 70.5 मिमी, पेटलावद में 70.2 मिमी, रानापुर में 58 मिमी और मेघनगर में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में कुल औसत वर्षा 558.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है। आज भी वर्षा का क्रम जारी है।


