जन सैलाब के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए शुजात बुखारी
राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी को आज यहां सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया

बारामूला। ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी को आज यहां सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बुखारी की कल श्रीनगर में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
एेतिहासिक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद वरिष्ठ पत्रकार बुखारी का आखिरी विदायी दी गयी। उनके जनाजे में प्रमुख राजनेता, पत्रकार और अलगाववादी नेताओं समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
बारिश के बावजूद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासिन मलिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज और कई जाने माने राजनेताओं और पत्रकार श्री बुखारी के पैतृक स्थान बारामूला के खेरी स्थित कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी खेरी में उनके जनाजे में शामिल हुई।
इस बीच आज सुबह समाचार पत्र ‘राइजिंग कश्मीर’ का प्रकाशित संस्करण में पहले पृष्ठ पर बुखारी का फोटो काले बैक ग्राउंड से साथ छापा गया।

पत्र के पहले पृष्ठ पर लिखा गया, “आप अचानक हम सभी को छोड़कर चले गये लेकिन आपके द्वारा दिखाया गया साहसपूर्ण रास्ता और अपनी स्थापित परंपराएं हमारा मार्ग दर्शन करती रहेंगी। हम कायरों की तरह सिर नहीं झुकायेंगे। हम आपके दिखाये सच के रास्ते पर चलते रहेंगे। भले ही यह सच कितना की कड़वा क्यों न हो। ”


