ऋषि कपूर ने दी मोतीलाल राजवंश की जयंती पर श्रद्धांजलि
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता मोतीलाल राजवंश की 107वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पर्दे पर सबसे स्वाभाविक कलाकार बताया

मुंबई। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता मोतीलाल राजवंश की 107वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पर्दे पर सबसे स्वाभाविक कलाकार बताया।
वर्ष 1956 की फिल्म 'जागते रहो' से मोतीलाल के साथ अपने पिता राज कपूर की तस्वीर साझा करते हुए ऋषि ने ट्वीट किया, "बहुत-ही प्रतिभाशाली और पर्दे पर सबसे स्वाभाविक अभिनेता - मोतीलालजी। हम आपको आपके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। 'जागते रहो' में सर मेरे पिता के साथ।"
The very talented and the most natural actor on the screen- Motilal ji. We remember you on your Birthday, dear sir! With my father in our own “Jaagte Raho” pic.twitter.com/7U6fayRGqI
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 4, 2017
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर, 1910 में जन्मे मोतीलाल ने 'वक्त', 'अनाड़ी', 'देवदास', 'परख' और 'डॉ. मधुरिका' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई।
वर्ष 1965 में 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।


