हीरो-हीरोइन के बाप का किरदार निभाना नहीं चाहते हैं ऋषि कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बाप का किरदार नहीं बल्कि सशक्त किरदार निभाना चाहते हैं

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बाप का किरदार नहीं बल्कि सशक्त किरदार निभाना चाहते हैं।
ऋषि कपूर की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म '102 नॉट आउट' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। ऋषि ने कहा कि उन्हें किसी भी फिल्म में हीरो-हीरोइन के बाप का रोल नहीं करना है। वह अच्छे किरदार करना चाहते हैं, भले वह किरदार छोटे ही क्यों न हों।
ऋषि कपूर ने कहा, “ मुझे फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बाप के रोल नहीं करने हैं। मुझे कैरेक्टर रोल करना है, अब वह किरदार छोटा हो या बड़ा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं अलग-अलग किरदार करते समय इस बात का बहुत ध्यान रखता हूं कि हर फिल्म में मेरे किरदार का लुक एकदम अलग होना चाहिए। अब इसके लिए मुझे भले वाहवाही न मिले, लेकिन निजी तौर पर किसी फिल्म में अपने लुक पर मैं बहुत ज्यादा काम करता हूं। शायद यही वजह है कि दर्शक मुझे पसंद भी कर रहे हैं।”


