ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' 27 जुलाई को होगी रिलीज
अभिनेता ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'मुल्क' 27 जुलाई को रिलीज होगी ऋषि ने सोमवार को फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की

मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'मुल्क' 27 जुलाई को रिलीज होगी ऋषि ने सोमवार को फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की।
इसमें वह एक अदालत के एक कक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं और तापसी वकील की पोशाक में नजर आ रही हैं।
ऋषि ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'मुल्क' 27 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं और इसके निर्माता दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा हैं।"
Courtroom drama “Mulk”will get its theatrical release on the 27th July,2018. A Benaras Media Works presentation,the film is directed by Anubhav Sinha produced by Deepak Mukut and Anubhav Sinha. It is presented by Kamal Mukut. pic.twitter.com/v0IMe5fXso
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 21, 2018
तापसी ने भी इसी तस्वीर को साझा कर लिखा, "शायद मौजूदा समय का सबसे प्रासंगिक विषय 'मुल्क"।
एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा। perhaps the most relevant topic of current time #Mulk
— taapsee pannu (@taapsee) May 21, 2018
और हाँ ..... रमज़ान मुबारक :)
- Aarti
(पूरा नाम जानने के लिए मिलिए cinema घर मैं 27th July 2018 को..... इन्तज़ार रहेगा) pic.twitter.com/lHaM08kcAB


