Begin typing your search above and press return to search.
रिहाना ने लांच किए वैलेंटाइन डे स्पेशल 'मोजे'
गायिका रिहाना ने वैलेंटाइन डे पर आधारित मोजे लांच किए हैं

लॉस एंजेलिस। गायिका रिहाना ने वैलेंटाइन डे पर आधारित मोजे लांच किए हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन मोजों की झलकी साझा की है, और इनकी 125 डॉलर है।
रिहाना ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, "हैप्पी वैलेंटाइन डे। आज रात नया संग्रह। इसे मिडनाइट पीएसटी से ले सकते हैं।"
Happy Valentine’s ladies. My newest collab with @stance drops tonight! Get the #ColdHearted collection at Midnight PST on https://t.co/qH9ci0RpIm #rihannaxstance 💎 pic.twitter.com/QToaUpSFzK
— Rihanna (@rihanna) February 7, 2018
रिहाना ने वर्ष 2017 में खुलासा किया था कि वह अक्सर अपनी स्कूल यूनीफॉर्म के साथ प्रयोग किया करती थीं।
गायिका (29) को बचपन में 'सर्वश्रेष्ठ कपड़ों' के लिए पहचान बनाना पसंद था।
Next Story


