पान की स्थायी दुकान पानवालों का हक :डॉ. महेश शर्मा
शहर में पान की दुकान को लेकर बीते कई सालों से चली आ रही पान वालों की समस्या पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि निजी पान की दुकान पान वालों का हक है....
नोएडा। शहर में पान की दुकान को लेकर बीते कई सालों से चली आ रही पान वालों की समस्या पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि निजी पान की दुकान पान वालों का हक है और उन्हें ये मिलनी चाहिए। वहीं पुलिस व प्राधिकरण द्वारा आए दिन पानवालों की परेशानी पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारियों संग बैठक कर इस समस्या का हल भी निकाला जाएगा। डॉ. महेश शर्मा ने ये बातें रविवार को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम का आयोजन पान सेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी थे।
इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि वे एक महीने के अंदर ही पान वालों की स्थाई दुकान का मुद्दा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करए निश्चित ही इसका हल निकालेंगें।


