बिहार कांग्रेस में दरार, 11 विधायक पार्टी छोड़ने को है तैयार
राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक में कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह खुलकर सामने आ रही है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक में कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह खुलकर सामने आ रही है। आज बुधवार को बिहार कांग्रेस में अब रार साफ दिखाई दे रही है। जी हां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और करीब तीन साल से बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के कल यानि की मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद से ही पार्टी में कलह की आशंका जताई जाने लगी थी। अब आज बुधवार को बिहार कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा किया है कि 11 से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। जिसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।
अगर ये विधायक पार्टी छोड़ देते हैं तो बिहार में पार्टी पूरी तरह से टूट जाएगी। खास बात ये है कि जदयू के नेता हर दूसरे दिन दावा कर रहे हैं कि राजद और कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और दल बदलने के लिए तैयार हैं। अब अगर कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़ देते हैं तो पार्टी के साथ साथ ये महागठबंधन को भी बड़ा झटका लगेगा।
आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं।


