खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार घायल
नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह खराब खड़े ट्रक में कार जा घुसी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और उसमें बैठे चार लोग अंदर फंस गए

नोएडा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह खराब खड़े ट्रक में कार जा घुसी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और उसमें बैठे चार लोग अंदर फंस गए।
दुर्घटना देख एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को सेक्टर-128 के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर लायक सिंह ने एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-96 के सामने बुधवार सुबह एक ट्रक खराब खड़ा था।
चालक ने किसी तरह उसे शिफ्ट करके बायीं लेन पर खड़ा कर दिया। इसी बीच पीछे से तेज स्पीड में आई एक कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। जिससे उसका बोनट उड़ गया। इस घटना में घायलों की पहचान अर्जुन, अमित, राजीव और शिवम के रूप में हुई है।
ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और ग्रेटर नोएडा किसी काम से जा रहे थे। इस एक्सिडेंट की वजह से करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया और ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन होते हुए गुजारा गया। इसके बाद हैवी के्रन भेजकर ट्रक और कार को वहां से हटवाया गया, तब कहीं जाकर एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक सुचारू हो पाया।


