एएफआई फेस्ट में दिखाई जाएगी 'रिचर्ड ज्वेल'
हॉलीवुड में निर्देशक, निर्माता, अभिनेता व संगीतकार क्लिंट ईस्टवुड की नई फिल्म 'रिचर्ड ज्वेल का प्रीमियर' 20 नवंबर को एएफआई फिल्म फेस्टिवल में होगा।

मुंबई । हॉलीवुड में निर्देशक, निर्माता, अभिनेता व संगीतकार क्लिंट ईस्टवुड की नई फिल्म 'रिचर्ड ज्वेल का प्रीमियर' 20 नवंबर को एएफआई फिल्म फेस्टिवल में होगा। 89 वर्षीय क्लिंट इस फिल्म के साथ केवल निर्माता-निर्देशक की हैसियत से जुड़े हैं। घटनाक्रम से, फिल्म ने लियोनाडरे डिकैप्रियो और जोनाह हिल को सह-निर्माताओं के तौर पर सूचीबद्ध किया है।
एएफआई के अध्यक्ष और सीईओ बॉब गेजल ने कहा, "क्लिंट ईस्टवुड एक अमेरिकी आईकॉन हैं। उनकी फिल्म को दिखाया जाना एएफआई के लिए सम्मान की बात है-वह एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने निर्विवाद रूप से देश की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाना जारी रखा है।"
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समारोह का आयोजन यहां टीसीएल चाईनिज थिएटर में होगा।
फिल्म में पॉल वॉल्टर हौसर वास्तविक जीवन में सिक्योरिटी गार्ड रिचर्ड ज्वेल के किरदार में नजर आएंगे जिनकी जिंदगी उस वक्त अस्त-व्यस्त हो जाती है जब साल 1996 में अटलांटा ओलंपिक्स के दौरान ओलंपिक पार्क विस्फोट में एक संदिग्ध पड़े हुए बैग के मिलने के चलते उन्हें संभावित संदिग्धों के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है।
ज्वेल बार-बार खुद को बेगुनाह बताते रहे और आखिरकार 88 दिनों के बाद एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) द्वारा उन्हें बेकसूर करार दिया जाता है, हालांकि उनकी धूमिल हुई छवि को फिर से पहले जैसा नहीं बनाया जा सका और उनकी सेहत भी बिगड़ गई। ज्वेल इसके बाद ठीक नहीं हुए और साल 2007 में उनकी मृत्यु हो गई।
वॉर्नर ब्रोस की यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।


