Begin typing your search above and press return to search.
शूटिंग प्रतिस्पर्धा में रेयर्थ राय व अवनी सिंह ने जीता पदक
दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन और विरासत सिखिज्म ट्रस्ट ने महाराजा रंजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली के सिरी फोर्ट शूटिंग रेंज 10 मीटर पिस्टल और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा । दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन और विरासत सिखिज्म ट्रस्ट ने महाराजा रंजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली के सिरी फोर्ट शूटिंग रेंज 10 मीटर पिस्टल और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गौतमबद्धनगर के रेयर्थ राय उम्र 15 साल ने यूथ श्रेणी पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और अवनी सिंह उम्र 9 साल ने बिगीनर श्रेणी में रजत पदक जीता।
इस प्रतिस्पर्धा में मुख्य अतिथि मिनाक्षी लेखी सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पदक व प्रमाणपत्र वितरित किया। इस अवसर पर जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के दोनों बच्चों की सराहना की और स्कूल के सपोर्ट हेड गौतम राय को और स्कूल को सराहा।
उन्होंने ट्वीट करके सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल करें।
Next Story


