Begin typing your search above and press return to search.
आजमगढ़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में आजगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को सिधारी क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को सिधारी क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिधारी पुलिस ने सूचना के आधार पर पहलवान तिराहा से आगे पेट्रोल पम्प के सामने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ उदयी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गेलवारा निवासी गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी,धोखाधडी, हत्या का प्रयास आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं । सिधारी थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।
Next Story


