गाजियाबाद के लिंक रोड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लिंक रोड़ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लिंक रोड़ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात करीब पौने 11 बजे लिंक रोड़ इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनुज घायल हो गया ,जिसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका साथी चिन्टू फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बागपत जिले के चांदीनगर इलाके के ढ़िकैली गांव निवासी अनुज के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस मिले हैं। उसके खिलाफ करीब 15 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर
रखा था। पुलिस को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है।


