लूट एवं डकैती के मामलों में चार वर्ष से इनामी अपराधी गिरफ्तार
राजस्थान में उदयपुर जिले के विभिनन थानों में लूट एवं डकैती की वारदातों में शामिल वांछित अभियुक्त सुभाष चन्द्र उर्फ सुरेश को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के विभिनन थानों में लूट एवं डकैती की वारदातों में शामिल वांछित अभियुक्त सुभाष चन्द्र उर्फ सुरेश को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार ने बताया कि आरोपी गत चार सालों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफतारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा पांच हजार रूपए का ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी।
पुलिस टीम को उक्त वांछित अभियुक्त के उदयपुर शहर में हुलिया बदल कर निवास करने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेकी कर उक्त स्थान को चिन्हित उक्त मकान की सतत निगरानी रखना शुरू किया। लेकिन वांछित अभियुक्त काफी शातिर था जिसने अपना हुलिया बदल लिया था। आज मुखबिर की सुचना पर उक्त स्थान पर दबिश देकर उक्त वांछित एवं ईनामी अभियुक्त को डीटेन किया गया।
आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में डकैती के दो प्रकरण, तीन स्थाई वारंट एवं दो गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण थे!


