शहीद जवान का अंतिम संस्कार, 25 लाख की सम्मान निधि
रीवा ! छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश निवासी जवान नारायण प्रसाद सोनकर का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार रीवा जिले के उनके गृह ग्राम गंगतीरा में किय

रीवा ! छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश निवासी जवान नारायण प्रसाद सोनकर का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार रीवा जिले के उनके गृह ग्राम गंगतीरा में किया गया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान के परिजनों को 25 लाख की सम्मान निधि, पत्नी को नौकरी व भूखंड या फ्लैट देने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दल पर हमला बोल दिया था, जिसमें 25 जवान शहीद हुए थे, उनमें से एक रीवा के गंगतीरा निवासी नारायण सोनकर भी थे। उनकी पार्थिव देह मंगलवार को सेना के हेलीकाप्टर द्वारा रीवा लाई गई और बुधवार को उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की ओर से भी अंतिम विदाई दी गई।
अंतिम संस्कार में खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी शामिल हुए। उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। शुक्ल ने शहीद के परिजनों से मिलकर ढांढस भी बंधाया और कहा कि विपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन परिवार के साथ है।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक रमाकांत तिवारी, जिलाधिकारी राहुल जैन, आईजी सीआरपीएफ दिनेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोनकर ने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये की सम्मान निधि देगी। पत्नी को नौकरी दी जाएगी, एक भूखंड या फ्लैट दिया जाएगा और प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


