गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रान्ति दिवस, सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में क्रान्तिदिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से ओतप्रोत लघु नाटिका के रूप में क्रांति का दृष्टांत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने मेरठ की गौरव गाथा के सुंदर दृश्यों को दर्शाकर प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया
मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में क्रान्तिदिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से ओतप्रोत लघु नाटिका के रूप में क्रांति का दृष्टांत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने मेरठ की गौरव गाथा के सुंदर दृश्यों को दर्शाकर प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया।
क्रांति के इस दृष्टांत में सभी नेशनल हिरोज के वेश में सुसज्जित होकर अपने अमर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर कर मेरठ के गौरव की गाथा को सुंदर लघु नाटिका का रूप देकर प्रस्तुत किया। आजादी के लिए क्रांति की चिंगारी लगाने वाले हिरोज एवं समय-समय पर हुई घटनाओं को बहुत ही संदुर ढंग से पेश किया।
10 मई 1857 की क्रान्ति की चिंगारी को याद कर स्लोगन भी बोले जिसने सभी के मन को जोश से भर दिया। वही बच्चों ने धन सिंह कोतवाल के बलिदान को भी याद किया तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई किस तरह अंगजों से अपने देश को आजाद कराने के लिए मैदान में टूट पड़ी थीं इन सभी घटनाओं को एक सुंदर नाट्य रूपांतर का रूप भी दिया गया।
नैनिका, तेगरूप, गर्वित एवं भास्कर ने कार्यक्रम का संचालन अपने शिक्षकों के संरक्षण में बहुत ही सुंदर रूप से किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने नन्हें मुन्ने बच्चों को क्रान्ति दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा क्रान्तिवीरों को जन्म देने वाली इस भूमि भारतमाता पर हमें गर्व है।


