खोदना खुर्द गांव में किसानों की आंदोलन की समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक की
किसान सभा द्वारा किए गए फैसले के अनुसार हर गांव में कमेटियों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रिपोर्टिंग समीक्षा और आगे की रणनीति बनाई जा रही है

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा द्वारा किए गए फैसले के अनुसार हर गांव में कमेटियों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रिपोर्टिंग समीक्षा और आगे की रणनीति बनाई जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार खोदना खुर्द गांव में खोदना खुर्द गांव कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें जिला कमेटी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपाल सूबेदार ने की संचालन प्रीतम नागर ने किया।
कमेटी में किसान सभा और प्राधिकरण के बीच हुए समझौते के बारे में खोदना खुर्द कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया गया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हमें अपनी कमेटियों को सुदृढ़ करने भूमिहीनों युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है खोदना खुर्द की कमेटी ने आंदोलन में उल्लेखनीय कार्य किया है आगे भी ऐसी ही उम्मीद है कमेटी में और संगठन में जो कमियां बाकी रह गई हैं उन्हें दूर करने की आवश्यकता है।
वीर सिंह नागर ने कहा आंदोलन की अब तक की उपलब्धि ऐतिहासिक और उल्लेखनीय रही है प्राधिकरण की ओर से निपटा दिए मुद्दों पर पुनः सरकार फैसला लेने के लिए तैयार हुई है जिसके बाबत हाई पॉवर कमेटी को नोटिफाइड दर 15 जुलाई से पहले निर्णय किया जाना है पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें जनप्रतिनिधि अफसर मंत्री और किसान भी शामिल हैं हाई पॉवर कमेटी के गठन से किसानों के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है।
जगबीर नंबरदार ने कहा डीएम के स्तर पर गठित कमेटी रोजगार के शासनादेश एवं सर्किल रेट के रिवीजन पर 15 जुलाई तक फैसला करेगी डीएम ने अवगत कराया है कि एडीएम फाइनेंस के ट्रांसफर होने से उसमें कुछ विलंब हुआ है नए एडीएम फाइनेंस के ज्वाइन करते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


