राजस्व अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की कलेक्टर ने ली बैठक
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन को निर्विध्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न

बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन को निर्विध्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों (नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार), थाना प्रभारियों एवं पुलिस निरीक्षकों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेतराम मनहर, ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, एएसपी विमल कुमार बैस भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन जरूरी हो, इसे सुनिश्चित करना होगा। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते बताया कि जिले में 181 शस्त्र लायसेंसी दर्ज है। जिसमें से 85 लायसेंस का सत्यापन किया जा चुका है, 67 लायसेंसी शस्त्र थाने में जमा हो चुके है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि जो शांति भंग करता है उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करें। गिरफ्तारी वारंट की तामिली तुरंत हो। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही, अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए।


