पदोन्नति के मामले को लेकर राजस्व मंत्री से मिले राजस्व अधिकारी ,सौंपा ज्ञापन
राजस्व विभाग द्वारा तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद में वर्ष 2016 से पदोन्नति नहीं मिलने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के राजस्व अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिला

भोपाल। राजस्व विभाग द्वारा तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद में वर्ष 2016 से पदोन्नति नहीं मिलने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के राजस्व अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिला ।
राजपूत ने इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों को भरोसा दिया है कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव इकबाल सिंह से मिलकर तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाने एवं नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर प्रमोशन देने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने ज्ञापन सौंपा है।
काफी समय से डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार के पद पर प्रमोशन नहीं हुआ है, प्रदेश में तहसीलदारों की भी कमी है, जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा कर इनकी मांगों का निराकरण करूंगा।
पदोन्नति न होने के कारण अधिकारियों के अंदर निराशा का भाव
राजस्व अधिकारियों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विगत 6 सालों से पदोन्नति न होने के कारण अधिकारियों के अंदर निराशा का भाव भर गया है, जिससे उनका करियर प्रभावित हो रहा है। राजस्व अधिकारियों ने मंत्री राजपूत से छत्तीसगढ़, पंजाब एवं राजस्थान की तर्ज पर सशर्त पदोन्नति देने की मांग की है।


