राजस्व वादों का निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए निस्तारण- अनूप प्रधान
राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने राजस्व विभाग की समीक्षा की

ग्रेटर नोएडा। राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान ने कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
मंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता परक निर्माण पूर्ण कराने की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के माध्यम से जो विभिन्न प्रमाण पत्र जन सामान्य के लिए जारी किए जा रहे हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर जन सामान्य को उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जहां पर भी सार्वजनिक प्रयोग की भूमि बंजर, तालाब, चारागाह, खलियान, नजूल एवं ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा है उसको तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि माननीय मुख्यमंत्री की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अवशेष प्रकरण एवं भू अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं से संबंधित जो भी प्रकरण हैं उनको निर्धारित समय अवधि में ही निस्तारित करने की कार्रवाई की जाए एवं डिजिटाइज्ड भू मानचित्र चित्रों का सत्यापन करते हुए उनको कंप्यूटरीकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने आश्वस्त किया कि राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जेवर विधायक प्रतिनिधि राघव, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(एल.ए.) बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार आदि मौजूद रहे।


