Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण

राजस्व कार्यों में शासन की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण
X

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेष राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने सोमवार कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का स्थल निरीक्षण किया साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में अन्य विभागीय कार्यालयों का भी गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ईआरके कक्ष, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, जिला अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम, सीआरए कक्ष, जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, खनन अधिकारी कार्यालय, एआईजी स्टांप कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

Revenue Council.jpg

संजीत मित्तल ने अपने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों का रखरखाव एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए। यहां पर उन्होंने रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड को मानक एवं गुणवत्ता के साथ रखने के संबंध में भी निर्देश दिए।

राजस्व रिकॉर्ड रूम का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संयुक्त कार्यालय में जारी किए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के संबंध में गहनता के साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की और संबंधित को निर्देशित किया कि इस संबंध में समय बद्धता के साथ निस्तारण करते हुए जन सामान्य को चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Sanjeev Mittal.jpg

उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, खनन विभाग, निर्वाचन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुये गैलरी में रखी अलमारी एवं सन्दूक को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल गैलरी से अलमारी व सन्दूक हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। अध्यक्ष ने अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया और सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के साथ-साथ परिसर में भी स्वच्छता बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेश चन्द निगम, कोमल पंवार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग से जुडे़ अधिकारियों के साथ महत्वूपर्ण बैठक में राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुये राजस्व कार्याे में गतिशीलता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it