सालभर से गायब किशोरी लौटी
डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम विमलापुर से एक वर्ष से गायब एक किशोरी 5 माह के गर्भ के साथ वापस लौटी। बेटी को इस हाल में देख उसके माता-पिता सन्न रह गए

रामानुजगंज। डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम विमलापुर से एक वर्ष से गायब एक किशोरी 5 माह के गर्भ के साथ वापस लौटी। बेटी को इस हाल में देख उसके माता-पिता सन्न रह गए। इस मामले में जब पुलिस किशोरी का एमएलसी कराने गुरुवार की दोपहर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो महिला चिकित्सक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
इसी में 20 घंटे का समय बीत गया। इस पर पीड़िता अपने परिजन के साथ विधायक बृहस्पत सिंह के पास पहुंची, तब विधायक ने तत्काल सीएमएचओ से बात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। फिर सीएमएचओ के निर्देश के बाद महिला चिकित्सक द्वारा किशोरी का एमएलसी किया गया।
दरअसल किशोरी के लापता होने के बाद परिजन की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था, किशोरी के गर्भवती होकर लौटने पर मामले की जांच के लिए पुलिस को उसका एमएलसी कराना था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम विमलापुर की एक किशोरी 1 वर्ष से गायब थी।
वह इस दौरान दिल्ली में थी। जब वह लौटी तो उसे 5 माह का गर्भ था। इस हालत में माता-पिता ने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। डिंडो पुलिस ने पूर्व में ही इस मामले में परिजन की शिकायत पर धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था। किशोरी के गर्भवती होकर लौटने पर डिंडो पुलिस आगे की जांच कराने गुरूवार की सुबह दोपहर लगभग 2 बजे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंची।
लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद महिला चिकित्सक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। शाम 7 बजे तक पीड़िता अपने परिजन के साथ अस्पताल में बैठी रही लेकिन महिला चिकित्सक ने एमएलसी नहीं किया।
इस पर पीड़िता व परिजन लौट गए। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे फिर पीड़िता व परिजन अस्पताल पहुंचेए लेकिन महिला चिकित्सक ने उन्हें मीटिंग में जाने की बात कही। इस पर परिजन ने गुहार लगाते हुए कहा कि बेटी की तबियत ठीक नहीं है और हम कल से परेशान हैंए लेकिन महिला चिकित्सक ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उनकी एक न सुनी और वहां से चली गई।b


