काम पर लौटें पारा शिक्षक नहीं तो टेट उत्तीर्ण होंगे बहाल : रघुवर
झारखंड के मुख्यमंत्री ने स्थायीकरण और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान तय करने के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों को काम पर लौटने की चेतावनी देते दी

पाकुड़। झारखंड के मुख्यमंत्री ने स्थायीकरण और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान तय करने के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों को काम पर लौटने की चेतावनी देते हुये आज कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनके स्थान पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण लोगों को बहाल कर लिया जाएगा।
श्री दास ने यहां लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रणबहियार गांव में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में हुई नियुक्ति को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था नियमावली के तहत विज्ञापन निकाल कर पारा शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों के लिए टेट उत्तीर्ण करने की अवधि पांच साल से बढ़ाकर सात वर्ष कर दी गई। सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति की आयुसीमा 60 वर्ष तथा उनके कल्याण कोष मद की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये की गई है। लेकिन, वे सीधी नियुक्ति चाहते हैं यह नहीं हो सकता है। सीधी नियुक्ति कोई सरकार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक काम पर लौटें अन्यथा टेट पास को विद्यालयों में पढ़ाने की जिम्मेवारी सौंप दी जाएगी।


