भिंड में रिटायर हवलदार की गोली मारकर कर हत्या
मध्यप्रदेश के भिंड में एसएएफ से रिटायर हुए एक हवलदार की आज तडके गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में एसएएफ से रिटायर हुए एक हवलदार की आज तडके गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई, जब वे घर के बाहर सफाई कर रहे थे। यह गोली पीछे से मारी गई, जो उनके सीने को चीरती हुई निकली और घुटनें में जा लगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के विजय नगर क्षेत्र निवासी बी एस चौहान जो एसएएफ में हवलदार थे। वे पांच वर्ष पहले रिटायर हो चुके हैं। उनकी आदत थी कि वे सुबह उठकर घर के बाहर सडक की सफाई करते थे।
हमेशा की तरह आज भी हवलदार बी एस चौहान उठे और सडक साफ करने लगे। इसी बीच किसी ने उन्हें पीछे से गोली मारी। यह गोली उनका सीना चीरती हुई निकली और घुटने में जा लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पडोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि किसी व्हीकल का टायर फटा है। इसलिए कोई नहीं निकला। पास में रहने वाले उनके भाई सुरेश चौहान आए तो बीएस चैहान का शव सडक पर पडा देखा। शव खून से लथपथ था।
उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह सर्दी होने के साथ घना कोहरा भी था इसलिए सुबह सडक पर चहल-पहल भी नहीं थी।
इसलिए किसी ने गोली मारते भी किसी को नहीं देखा हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश कर रही है।


