Begin typing your search above and press return to search.
उपनिरीक्षक परीक्षा 2016 का परिणाम जारी
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (एसआई) प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया

अजमेर । राजस्थान लोकसेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (एसआई) प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया हैं। आयोग सचिव के के शर्मा के अनुसार आयोग अजमेर मुख्यालय ने सोमवार देर रात यह परिणाम जारी किया।
शर्मा ने बताया कि इसमें 11 हजार 346 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षी होगी। उन्होंने बताया कि दो अभ्यर्थियों का परिणाम तकनीकी कारणों से रोका गया है।
उन्होंने बताया कि 494 पदों के लिए गत वर्ष सात अक्टूबर को इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें साढ़े चार लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया और करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
Next Story


