सेकेंड चांस परीक्षा के अगले महीने आएंगे नतीजे, 10वीं.12वीं बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शुरू
12 अगस्त तक चली परीक्षाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस सत्र में पहली बार 10वीं.12वीं बोर्ड की सेकेंड चांस परीक्षा आयोजित की थी। मंडल अगले महीने यानी सितंबर में परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। यह द्वितीय चांस परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रदेश में आयोजित की गई थी। द्वितीय बोर्ड परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें फेल और पूरक के अलावा पहली बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र भी श्रेणी सुधार के लिए शामिल हुए है। पास हए छात्रों में 2 हजार से अधिक छात्र फस्र्ट डिवीजन हैं। वहीं छात्रों में 2 हजार से अधिक छात्र फस्र्ट डिवीजन हैं। वहीं सेकंड डिवीजन वाले छात्रों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक है।
मूल्यांकन के लिए बनाए 36 केंद्र
द्वितीय बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से प्रदेश में 20 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजधानी में दो केंद्र हैं। पहली बोर्ड परीक्षा में राज्य में 36 मूल्यांकन केंद्र बने थे। मार्च में हुई पहली बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस बार छात्रों की संख्या कम है इसलिए मूल्यांकन केंद्रों की संख्या कम है।
द्वितीय परीक्षा में नहीं बदले नंबर तो पहली मार्क.शीट ही मान्य
द्वितीय बोर्ड के नियमों के अनुसारए पास हो चुके छात्रए अगर अपने नंबर से नाखुश है तो वह श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषयए दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं। द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैंए तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्क.शीट मान्य होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया किए पहली बार मुख्य परीक्षाएं दोबारा हो रही है। इसलिए हमने सभी तैयारियां मुख्य परीक्षाओं की तरह की है। हाई स्कूल में हमारे लगभग 45819 छात्र हैं। हायर सेकेंडरी में 37548 बच्चे शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में हमने लगभग 227 केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्रों की व्यवस्था भी पूरी तरह से सुनिश्चित की गई है।


