रेसुल पुकुट्टी बहुत ज्यादा श्रेय देते हैं : अमिताभ
महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऑस्कर विजेता साउंड आर्टिस्ट रेसुल पूकुट्टी जितना वह हकदार हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें श्रेय देते

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऑस्कर विजेता साउंड आर्टिस्ट रेसुल पूकुट्टी जितना वह हकदार हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें श्रेय देते हैं।
अमिताभ ने ट्वीट किया, "रेसुल. मैं जितना हकदार हूं या जितना लायक हूं, उससे कहीं ज्यादा आप मुझे श्रेय देते हैं।"
अभिभूत हूँ मैं , इतना लायक नहीं हूँ मैं और ना ही इस क़ाबिल ।। आभार स्नेह और ढेर सारा प्यार ❤️❤️❤️❤️ https://t.co/7wgH36VUt5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019
अमिताभ का यह पोस्ट रेसुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने आगामी प्रोजेक्ट 'चेहरे' में काम करने के लिए महानायक की तारीफ की है।
16 जून को, पूकुट्टी ने पोस्ट किया, "आज अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में एक और इतिहास को चिह्न्ति किया। आखिरी दिन, 'चेहरे' के पहले शेड्यूल का आखिरी शॉट .. उन्होंने एक शॉट में चौदह मिनट लंबी प्रस्तुति दी और पूरा क्रू खड़ा हुआ और तालियां बजाई। प्रिय सर, निस्संदेह आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शख्सियत में से एक हैं।"
Dear Sir @SrBachchan you are the most humble and modest actor I have ever come across, I don’t think it will change ever! From the first day of the shoot of our first film together, almost 20years your zest and zealousness is unparallel ... kudos to you🙏🙏🙏 https://t.co/tj91Dy6sCL
— resul pookutty (@resulp) June 18, 2019
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी हैं।
यह 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है।


