रेसुब ने दो यात्रियों का ट्रेन में छूटा बैग लौटाया
महिला यात्री सुष्मा पाण्डेय का यात्रा के दौरान लेडिज बैग जिसमें वोटर आई डी कार्ड, आधारकार्ड, एक मोबाईल एवं नगदी 22580/- उतरते समय गाड़ी में ही छूट गया

बिलासपुर। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर से सूचना मिली कि एक महिला यात्री सुष्मा पाण्डेय जो गाड़ी संख्या 12854 भेपाल-.दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में कोच संख्या एस-1 बर्थ सख्ंया 40 में जबलपुर से बिलासपुर तक यात्रा के दौरान उनका लेडिज बैग जिसमें वोटर आई डी कार्ड, आधारकार्ड, एक मोबाईल एवं नगदी 22580/- उतरते समय गाड़ी में ही छूट गया।
त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी अनुरक्षण दल दुर्ग द्वारा उक्त बैग को अपने कब्जे में लिया तथा बैग मालिक को सूचना दिया। बैग मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोबाइल कीमत 1800/- लावारिस हालात में प्लेटफार्म नं. 3 पर मिला। जॉच करने पर उक्त मोबाईल शारदा प्रसाद श्रीनाग का होना पाया जिसे सूचना दी गई। मोबाइल मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
वहीं रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाईन नं. 182 रायपुर से सूचना मिला कि एक यात्री सुब्रनारायण जो गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस में कोच संख्या एस-6 बर्थ सख्ंया 68 में एलटीटी से कटक तक यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन नागपुर में अपने दोस्त से मिलने उतरा था उसी दौरान गाड़ी रवाना हो गयी और उनका ट्राली बैग जिसमें एक प्रिन्टर, एटीएमकार्ड बैक पासबुक एवं इस्तेमाली कपडे कुल कीमत 5000/-गाड़ी में ही छूट गया।
त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर उक्त बैग को अपने कब्जे में लिया तथा बैग मालिक को सूचना दिया। बैग मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।


