अतिक्रमण हटाया जाने की जिम्मेदारी सभी वर्क सर्किल की : राकेश
नोएडा क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई

नोएडा। नोएडा क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में प्राधिकरण के 10 वर्क सर्किल के सभी प्रोजेक्ट इंजीनियर, मुख्य अभियंता एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिश्र द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण में अतिक्रमण सेल को भंग कर दिया गया है तथा अब अतिक्रमण हटाया जाने की जिम्मेदारी सभी वर्क सर्किल की होगी।
यह निर्देशित किया गया कि सर्वप्रथम महत्वपूर्ण स्थल चिन्हित कर लें एक प्लान बना लें और उस पर एक्शन ले यह स्पष्ट किया गया कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद उस स्थल पर पुन: अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और यह जिम्मेदारी संबंधित वर्क सर्किल और क्षेत्रीय पुलिस की होगी।
सोमवार को 35 दुकानदारों पर जर्माना लगाते हुए 28 हजार 240 रुपये वसूल किए गए। यह कार्रवाई पालीथीन अभियान के तहत की गई। इसके अलावा निशुल्क कपड़े के थैले बांटे गए।


