जिले को नंबर एक श्रेणी मिलने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ी : डीएम
प्रदेश सरकार द्वारा संचालिक जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यक्रमों में जनपद की प्रथम श्रेणी आने के उपरांत समस्त अधिकारियों की ड्यूटी और अधिक बढ़ जाती

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालिक जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यक्रमों में जनपद की प्रथम श्रेणी आने के उपरांत समस्त अधिकारियों की ड्यूटी और अधिक बढ़ जाती है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने यह बात कही।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के कार्यक्रमों में पत्रावलियों का संचालन समय के साथ तत्काल कार्यवाही करे। कृषि विभाग के अधिकारियों के प्रति एक पत्रावली में 10 दिन की देरी करने पर उनके प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा अपने भ्रमण के संबंध में जो कमियां उजागर की गई थी उसके संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े रूप में चेतावनी देते हुए अपने कार्य में सुधार लाने का आदेश दिया।
इसी प्रकार शौचालय के निर्माण में एक स्थान पर कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर उनके भ्रमण के दौरान जहां जहां पर सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं थी उसके संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश तत्काल मानकों के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो पत्र विभागीय अधिकारियों को विभिन्न प्रकरणों में प्रेषित किए जा रहे हैं। उनका जवाब एवं उत्तर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सूचित करते हुए दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 23 मई को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन प्रस्तावित है। इस संबंध में समस्त विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए पूर्ण कर लें ताकि उनके द्वारा आयोजित बैठक में अपने विभागीय कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण करते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा सके।


