Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

शहर कांग्रेस महामंत्री बसंत बहेकर ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारीयो वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
X

राजनांदगांव । शहर कांग्रेस महामंत्री बसंत बहेकर ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारीयो वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गयी जिसमे कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने समस्त कांग्रेस जनो को चुनावी रणनीति तैयार करते हुवे कहा की समस्त कांग्रेस जन अपने बूथ एवं वार्ड में परिश्रम कर कांग्रेस को विजयी श्री दिलाने के लिये जुट जाए। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करुणा शुक्ला ने समस्त कांग्रेस जनो से आवाहन किया कि आप सभी कांग्रेस जन अपने अपने वार्डो में अपने परिचितो से संपर्क स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम एवम नीतियों को जन जन तक अवगत कराकर इस विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी को विजयी बनावे ,कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हर सिपाही अपने आप को कांग्रेस का प्रत्याशी समझकर इस चुनाव में कार्य करे निश्चित रूप जीत कांग्रेस की होगी छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में हर वर्ग हर आदमी गरीब ,मजदूर किसान छात्र ,व्यापारी,महिलाये,परेशान है भारतीय जनता पार्टी द्वारा नोटबन्दी एवं जीएसटी,के कारण व्यापार चौपट हो गया है छत्तीसगढ़ के किसानों के हक के पानी को भारतीय जनता पार्टी उद्योगपति को बेच रही है किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नही हो रहा है किसानों को उनके कृषि उत्पादन का उचित दाम नही मिल रहा है महंगाई की मार से आम जनता परेशान है रसोई गैस,पेट्रोल ,डीजल के दाम आसमान छू रहे है।

बैठक में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, श्रीकिशन खंडेलवाल,रमेश राठौर,परशुराम जायसवाल, कुदबुदिन सोलंकी, आफताब अहमद, सुदेश देशमुख, हाफिज खान, कुलबीर छाबड़ा, निखिल द्विवेदी, श्रीमती शारदा तिवारी, हेमा देशमुख, प्रशांत तिवारी, महेंद्र शर्मा, रज्जु जान, राशिद अहमद, दौलत चंदेल, माममराज अग्रवाल, मिथलेश शर्मा, प्रभा सोंनचत्र, खेरून निशा, दुर्गा देवांगन, माया शर्मा, चंद्रकला देवांगन, तथागत पांडेय, रूपेश दुबे, भोलाशंकर देवांगन, विनोद चोपड़ा, विकास अग्रवाल, शरद खंडेलवाल, राकेश जोशी, नासिर जिदराण, सतीश मसीह, समद खान, एजाजुल रहमान, झम्मन देवांगन, जय मुदलियार, रमेश पांडेय, नरेश शर्मा, इसाक खान, सूर्यकांत जैन, दौलत सिंह चंदेल, अशोक पंजवानी, सविता मिश्र, भोला यादव, राशिदा, अब्दुल कलाम, विमल अग्रवाल, नासिर जिदराण, मोहम्मद नसीम,न दीम खान, अमित जंघेल, डॉ पोषण लाल साहू, चंद्रशेखर वैष्णव, शेषनाथ, हेमंत वैष्णव, नारायण यादव, कुंजलाल साहू,मनीष सिमनकर, डॉ एसपी द्विवेदी, महेश यादव,मोहम्मद इब्राहिम,घासी सिन्हा, नरेंद्र देवांगन, राजा त्रिपाठी, विकास गजभिये, विप्लव शर्मा, विकास त्रिपाठी, रॉबिन गाटलि,चेतन वर्मा, श्याम वर्मा, सुंदर देवांगन, उमेश राजपूत, कृष्णकांत दुबे, गामेंद्र नेताम, सोनू राजपूत, शुभम शुक्ला, अख्तर खान, सुनील बंसोड़, शुभम कसर, सुनील पटले, लेखचंद साहू, अशोक शर्मा, गणेश साहू, मुकेश मोजेश,उमेश गर्ग, शंकर साहू, गेमु कुंजाम, राजेश सेवत, सुरेंद्र गजभिये, प्रकाश राठौर, मुस्तफा जोया, आरपी मिश्रा, ज्ञानदास मानिकपुरी, मुजील अहमद, श्रीमती लीला सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it