छात्र परिषद के गठन पर विद्यार्थियों को दी गई जिम्मेदारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गयी
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें जिम्मेदारियों को निभाने का प्रशिक्षण दिया जाए और यह तभी संभव है जब उन्हें कुछ उत्तरदायित्व सौंपे जाए और अनुशासन ही जीवन का मूलमंत्र है।
कार्यक्रम में राहुल अरोड़ा व अनीष गुप्ता को हेड ब्वॉय व निकिता सक्सेना, अंशिका चौधरी, मानसी मेधा तथा मेखला मित्तल को हेड गर्ल चुना गया। पॉश्या सरोहा,हर्षिता सरूप, शिविका गोयल व भरत गुप्ता को छात्र परिषद का सचिव चुना गया। इनके साथ-साथ लगभग 150 बच्चों को भी खेल, संपादन, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भिन्न-भिन्न उत्तरदायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, संगीत,नृत्य की त्रिवेणी से दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए।
चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डीपी.एस. ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन प्रो बी पी खंडेलवाल ने शपथ ग्रहण करवाई और अपने संबोधन में उन्हें बधाई दी, इसके उपरांत उन्होंने विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि साधना, समर्पण एवं संकल्प यदि मन में रखें तो जीवन- लक्ष्य प्राप्त करना सरल हो जाता है। डॉक्टर एके. मिश्रा चेयरमैन ब्रेन बिहेवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि ब्रेन मैपिंग के द्वारा अपने लक्ष्य निर्धारित करना व उसको पाना आसान हो जाता है। इस अवसर पर डॉ. नीरज वर्मा, डॉ एके. मिश्रा, मोहित मोहन जौहरी, रोहित दुबे व अंजलि जैन आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


