किसान कामगार मोर्चा संगठन में नए लोगों को मिली जिम्मेदारी
किसान कामगार मोर्चा संगठन की कैंप कार्यालय दनकौर पर बैठक संपन्न हुई

ग्रेटर नोएडा। किसान कामगार मोर्चा संगठन की कैंप कार्यालय दनकौर पर बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता धनपाल दरोगा व संचालन राज खटाना ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष जीते सुनपुरा ने कार्यकारिणी का गठन किया।
तीमराज कसाना को जिला सचिव, देवेंद्र नागर को जिला सह संयोजक,नासिर जेसवाल को जिला प्रवक्ता, दीपक नागर को जिला उपाध्यक्ष, राज खटाना को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष जीते सुनपुरा ने कहा कि मैं गांव-गांव जाकर कार्यकारिणी का गठन करूंगा।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष अरविंद सेके्रटरी ने कहा कि किसानों के साथ जो अत्याचार प्राधिकरण व सरकार द्वारा हो रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा संगठन किसानों की हर लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज नागर ने कहा कि एनपीसीएल द्वारा किसानों के पास भेजे जा रहे गलत बिल पर संगठन जल्द ही एनपीसीएल पर धरना प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर जिते सुनपुरा, अरविंद सेके्रटरी, नीरज नागर, रोहतास प्रधान, तीमराज कसाना, भूपेनदर भाटी, देवेंद्र नागर, दीपक नागर, राज खटाना, आसू पहलवान, मोहित चपरगढ़, गुडडू प्रधान, सोनू नागर, आदि लोग मौजूद रहे।


