तिरंगा का सम्मान करना हर देशवासी का पहला कर्तव्य है : अहलावत
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी एवं अजमेर सहप्रभारी मुकेश कुमार अहलावत ने कहा है कि तिरंगा भारत का मान है, सम्मान है और स्वाभिमान है

अजमेर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी एवं अजमेर सहप्रभारी मुकेश कुमार अहलावत ने कहा है कि तिरंगा भारत का मान है, सम्मान है और स्वाभिमान है। तिरंगे का सम्मान करना हर भारतवासी का पहला परम कर्तव्य है।
विधायक अहलावत आज अजमेर में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्य में सरकार आने से राजस्थान में भ्रष्टाचार खत्म होगा और विकास की गंगा बहेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में आप पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकार देख चुकी है और उसके पास विकल्प नहीं होने से स्वयं को ठगा महसूस करती है लेकिन इस बार आप पार्टी उन्हें तीसरा विकल्प देने जा रही है। अजमेर में आप ने तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।


