स्मृति दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं का सम्मान
आरडीए व मप्र राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा सतनामी समाज में लौह पुरूष कहलाने वाले स्व. नरसिंह मंडल की पांचवी पुण्यतिथि.......

रायपुर। आरडीए व मप्र राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा सतनामी समाज में लौह पुरूष कहलाने वाले स्व. नरसिंह मंडल की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से आज अपरान्ह 4 बजे न्यू राजेन्द्र नगर सांस्कृतिक भवन में स्मृति दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जहां उनकी आदमकद प्रतिमा पर बडी संख्या में सतनामी समाज के साथ साथ शहर के गणमान्य जन पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हे नमन करेगे।
अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे, डॉ. जेआर सोनी एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि स्व. मंडल द्वारा समाजोत्थान व शहर विकास में किये गये अनेको कार्यो को स्मरण कर उनके निकट सहयोगी रहकर सामाजिक बीडा उठाने वाले अनेको महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं को इस दौरान सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा होंगे। अध्यक्षता राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा करेंगी। विशिष्ठ अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगडे, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद पीआर खुटे, पूर्व विधायक डॉ. शिव कुमार डहरिया, श्रीमती पदमा मनहर, डॉ. सुशील त्रिवेदी (आईएएस) गिरिश पंकज (साहित्यकार) तथा कवि मीर अली मीर उपस्थित रहेगे।


