राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत कर्मियों का सम्मान
रायपुर रेल मंडल में प्रशासन एवं कर्मचारियों के मध्य हमेशा से ही बेहतर ताल मेल बनाये रखा है...

रायपुर। रायपुर रेल मंडल में प्रशासन एवं कर्मचारियों के मध्य हमेशा से ही बेहतर ताल मेल बनाये रखा है। इसी कड़ी में कर्मचारी संगठनों नें आज मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम की उपस्थिति में रायपुर मंडल के सभागार में 62वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह के दौरान पुरस्कृत रायपुर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्माति किया।
62वां वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर में करने का निर्णय के साथ ही रायपुर मंडल के प्रमुख अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम नें सभी अपने अधिनस्थ अधिकारियों कों सख्त निर्देशित कर पुरस्कार समारोह को ऐतिहासिक बनानें की कवायद शुरु की। रायपुर रेल मंडल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दिन रात एक कर राहुल गौतम के निर्देशन में पुरस्कार समारोह को अविस्मरणीय एवं यादगार बना दिया। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के रेलवे बोर्ड सहित 17 रेलवे जोन एवं 5 रेलवे इकाईयों से आये अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी प्रथम बार रायपुर आये उन्होने रायपुर - छत्तीसगढ़ की भूमि की खुले दिल से तारिफ की एवं छत्तीसगढ़ के कलचर एवं संस्कृति को खुब सराहा।
रायपुर मंडल के सभागार में राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत रायपुर मंडल के 2 रेलवे अधिकारी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्रीमति दर्शनीता बी.अहलुवालिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन रायपुर, प्रबंधक रवीश कुमार सिंह एवं एक रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार, सहायक लोको पायलेट को मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम एवं दपूमरे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार सहित यूनियन के पदाधिकारी नें बधाई दी एवं शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
समन्वयक डी. विजय कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम के नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं कहा की इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ जिसमें सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों का आगमन होने सें स्टेशनों, कार्यालयो, कालोनियों में कई विकासात्मक कार्य हुऐं है, जिससें यात्री एवं कर्मचारी लाभंवित होंगें।
मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम नें इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं कर्मचारी संगठनों, रायपुर वासियों, मीड़िया सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रायपुर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं दपूमरे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक सहित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


